*सेवा निवृत्त होने पर शालेय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित*
ओड़गी /सूरजपुर:–30 सितम्बर
विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ स्थापना शाखा के लिपिक आदरणीय मनोहर लाल सूर्यवंशी जी आज दिनांक 30 सितम्बर को सेवा निवृत्त हो रहें हैं
इस अवसर पर आज दिनांक 30-9-2023 को समय 11बजे देवी धाम कुदरगढ मे विदाई सहसम्मान समारोह का आयोजन शालेय परिवार द्वारा आयोजित किया गया है ।
जिसमें आप सभी ससम्मान सादर आमंत्रित हैं।
आयोजक – शिक्षा परिवार वि.ख. ओडगी जिला सूरजपुर छ. ग.