*जगह जगह आज शुभ मुहूर्त में विराज रहें –विघ्नहर्ता गणेश बप्पा*
सोनहत 19 सितम्बर—- प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता गणेश मंगल मूर्ति स्थापना की स्थापना 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी दिवस के शुभ मुहूर्त में किया जा रहा है आयोजन से जुड़े विभिन्न ग्रामों के आयोजक मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तर के विभिन्न ग्रामो के सार्वजनिक पूजा स्थलों में पंडाल ,सजावट कर बड़ी आतुरता से गजानन मूर्ति की स्थापना पुरोहितों के मार्गदर्शन में शुभ मुहूर्त पर किया जा रहा है।
सार्वजनिक पूजा पण्डलों में पूरी श्रद्धा भक्ति से भक्त देवाधि देव प्रथम पूजनीय गणेश बप्पा के पुजन हवन से लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजन की तैयारी आरती,मानस पाठ ,रामायण मण्डलियों का गायन वादन आदि की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। गणेश पूजन को लेकर भारी उत्साह मुख्यालय सहित लगभग सभी ग्रामों में छोटे बाल गणेश भक्त से लेकर युवा वर्ग,स्थानीय ग्राम श्रद्धालु अपने अपने स्तर से पूरे आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग किये जाने पूरा स्थानीय वतावरण भक्तिमय हो गया है।