*पिकप से आया लगभग 35 बोरा कोयला ट्रैक्टर से सोनहतआया*
सोनहत कोरिया 3 जनवरी 2026 विकासखंड मुख्यालय से लगभग 5 km दूर ग्राम ओरगई में आज तड़के पिकप से आया अवैध कोयला जो MRD हो गया था उस संबंध में रुझान सूत्रों के हवाले मिल रहे है
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भोर में दूर शहर से पिकप से ग्राम ओरगई आया अवैध कोयला लगभग 35 बोरे को किसी अन्य वाहन संभवतः ट्रैक्टर के माध्यम से थाना परिसर सोनहत में ले आने में संबंधित तंत्र को भारी सफलता मिल गई है,जिसे परिसर में एक कोने में डंप करा लिया गया है,आगे की कार्यवाही फिलहाल प्रतिक्षित है। ज्ञात ही की इन दिनों कच्चे ईंट बनाने का कार्य क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी होने से दूर शहर से कोयले की खेप दबे पांव कड़ाके की ठंड में देर रात,भोर,में आना समय देख ताक कर जारी है।
RECAP

