*वनांचल ग्राम कछुआ खोह में मिट्टी मुरम सड़क में 20 लाख का फर्जीवाड़ा,जांच आदेश के बाद मामला ठंडे बस्ते में*
सोनहत कोरिया 19 नवंबर सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत दसेर के आश्रित ग्राम कछुआ खोह से बंधौरा पहुंच मार्ग मिट्टी मुरम में संबंधित निर्माण में खानापूर्ति के तर्ज पर केवल मिट्टी डाल फर्जी बिल बनाकर जमकर शासकीय राशि का बंदरबाट होने पर मिली शिकायत पर जांच के आदेश के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में दफन हो गया है।संबंधित ग्रामीणों ने जनहित में मिले शासकीय राशि में हुए जमकर फर्जीवाड़े की उचित जांच करने की मांग जिला प्रशासन से किया है ताकि सुदूर वनांचल ग्रामीणों को मिले सड़क निर्माण कार्य की राशि का लाभ जनहित में मिल सके।
जांच आदेश जनपद सोनहत द्वारा जारी
