*सोनहत के ओरगई झोझा नाला के पास एक पिकप तस्करी का कोयला होने की मिल रही खबर*
सोनहत कोरिया 4 जनवरी ( कोयला ब्रेकिंग)। विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में इन दिनों तस्करी के कोयला आने की लगातार खबर मिलने लगी है। इसी क्रम में पुष्ट सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओरगई में हसदो नदी के पास ग्राम भाषा के अनुसार झोझा नाला के समीप बिहारी के ढोडगा खेत में बीते रात एक पिकप तस्करी का कोयला छुपाकर रखे होने की खबर तत्काल अभी अभी मिली है।ज्ञात हो बीते दिवस 3 जनवरी को गोलमोल ढंग से तस्करी का एक पिकप कोयला भोर में आने की खबर मिली जो पुष्ट रही।
