*भोर में ओरगाई में आया एक पिकप कोयला, सांठ गांठ से पकड़ा कोयला तत्काल रफा दफा कर छोड़ा गया*
सोनहत कोरिया 3 जनवरी (भोर न्यूज ब्रेकिंग)
मुख्यालय सोनहत से महज 5 किमी दूर ग्राम ओरगई में 3 जनवरी को भोर 4 ,5 बजे के आसपास दूर शहर से कोयला भरा पिकप आने की जानकारी ग्रामजनों से मिलने पर संबंधित मातहत बकायदा पीछा कर पकड़े ,लेकिन फिर हुआ वही, जो होता है यानी (M R D) सांठ गांठ के बाद कोयला अवैध ईंटभट्ठे में गिरा कर वाहन को सुरक्षित वापस करने पूरा जोर लगा कर मामला रफा दफा करने की जानकारी पुख्ता सूत्रों के हवाले से अभी ,अभी मिली है।
M RD = मामला रफा दफा
