*शालेय परिवार द्वारा आयोजित विदाई ,सहसम्मान समारोह के यादगार पल*

0
Spread the love

भव्य विदाई सम्मान कुदरगढ़

विदाई सहसम्मान समारोह में उपस्थित शालेय परिवार
*भव्य विदाई समारोह कुदरगढ़ देवी मंदिर*
*लिपिक आदरणीय मनोहर लाल सूर्यवँशी जी के सम्मान में*

ओड़गी/ सूरजपुर 30 सितम्बर

विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में 30 सितम्बर को सेवानिवृत हो रहे लिपिक आदरणीय मनोहर लाल सूर्यवंशी जी सम्मान में विकासखण्ड शिक्षा के साथ पूरे शालेय परिवार की ओर से ससम्मान विदाई का आयोजन किया  गया।

आयोजन में विधिवत पुष्प माल्यार्पण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय कर्मचारी ,विभिन्न स्कुलो से आये  प्राचार्य ,सी ए सी ,शिक्षक,एवम शालेय  परिवार के द्वारा करते हुए उनके द्वारा पूरी सजगता से विभागीय  कार्य करने की लगन का बखान किया साथ ही पूरे कार्यकाल के दौरान सहयोगी एवम विनोदी स्वभाव की जमकर तारीफ सभी शालेय परिवार जनों ने किया।हर समय सब के सतत सहयोगी बन कर कार्य करना उनका व्यक्तित्व रहा है जिसकी सराहना करने में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भी नही चुके।

अंत मे सेवा निवृत्त हो रहे बड़े  बाबू मनोहर लाल सूर्यवँशी ने अपने भरे हृदय से सबके सहयोग सम्मान का आभार जताते हुए अपने सेवाकाल मे मिले अनुभवों को साझा करते हुए अपने छोटे अनुजों को यथासंभव समय समय पर सहयोग दिए जाने की बात कही।

पूरे आयोजन को  सफल एवम यादगार बनाने के लिये अंत मे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शालेय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *