*छतीसगढ़ के जनपद पंचायत सोनहत में पहली बार पँचसंघ का गठन, प्रेमसागर तिवारी बने अध्यक्ष*

सोनहत-14 मई 2025 विकासखण्ड स्तर पर 14 मई को 42 ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा आहूत बैठक में पँचसंघ का गठन की रूपरेखा तय किया गया।काफी देर चले विचार विमर्श पश्चात उपस्थित पंचों द्वारा खण्ड स्तरीय पँचसंघ के अध्यक्ष पद हेतु ध्वनिमत से प्रेमसागर तिवारी ग्राम केसगवां बार्ड नम्बर 09 को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया।पंच बैठक में संघ के गठन के साथ पन्चो के मानदेय बढ़ाये जाने ,उनके हक,एवम अधिकार आदि विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया।अध्यक्ष पद कीजिम्मेदारी पन्चो द्वारा दिये जाने के वाद काफी देर पँचसंघ अध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण फोटोसेशन का उत्साही माहौल चलता रहा।।
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर अपने पन्चो को संक्षिप्त उद्बोधन में प्रेमसागर तिवारी ने कहा कि मिली जिम्मेदारी चूंकि छतीसगढ़ के सोनहत जनपद पंचायत में पहली बार पँचसंघ गठन किया गया है ऐसे में निश्चित तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण है जिसे अपने 42 पंच साथियों के निभाया जाएगा,सोनहत जनपद पंचायत के बाद अब बैकुंठपर ,भरतपुर के अलावा अन्य ग्राम पंचायतों में पंच संघ गठन करने के लिए खास प्रयास किये जायेंगे,पन्चो के मानदेय बढ़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में पँचायत के अहम इकाई पंचों को मानदेय इस मंहगाई में काफी कम मिल रहा जिसे सम्मानजनक दिलाने के लिए पँचसंघ पँचायत सड़क से विधान सभा तक अपनी मांगों को बुलंद करने कोई कसर नही छोड़ेगा,विकासखण्ड के हर ग्राम पँचायत में जल्द ही सांझा पंचचौपाल लगाकर हमारे पंच साथियों की समस्या से लेकर वार्डों में संचालित जनहित कार्यो की समीक्षा भी जाएगी। संगठन विस्तार के मुद्दे पर श्री तिवारी ने कहा कि पँचसंघ एक बहुत बड़ा संगठन बनने जा रहा ऐसे में निश्चित तौर संगठन पदाधिकारियों की बड़ी टीम बनेगी,हर पँचायत में एक संघ पदाधिकारी होगा, सोशल मीडिया ग्रुप पँचसंघ का बना दिया गया है जिसमे पन्चो को जोड़कर विभिन्न पँचायत के पन्चो का संघ पदाधिकारियों को जानकारी लिया दिया जा सकेगा।