*विकास खण्ड के 42 पंचायतों के पंच परमेश्वरो की बैठक 14 मई को*

0
Spread the love

सोनहत/कोरिया 11 मई 2025                विकासखण्ड स्तर पर आगामी 14 मई को विकासखण्ड के सभी 42 पँचायत के पंच परमेश्वरो की अहम बैठक पँचसंघ गठन को लेकर किया जाना सुनिश्चित किया गया है।आहूत बैठक के सम्बंध में ग्राम पंचायत केशगवां के पंच संयोजक प्रेमसागर तिवारी एवम ग्राम पंचायत सोनहत के पंच संयोजक लव प्रताप सिंह जूदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि पँचायत के पंचों की औपचारिक बैठक 14 मई दिन बुधवार को सामुदायिक भवन सोनहत में 12 बजे दिन में आयोजित है,जिसमे पँचायत के इकाई पंच परमेश्वरो द्वारा छतीसगढ़ में पहली बार पँचसंघ का गठन करने के साथ ही पंचों को उनके हक,अधिकारों से भलीभांति अवगत कराया जाएगा।साथ ही पँचसंघ गठन की रूपरेखा तय करते हुए आने वाले दिनों में पंचों को मिलने वाले मानदेय को सम्मानजनक प्रदान की मांग को पूरे 42 पँचायत के पंचों द्वारा जोश खरोश के साथ उठाए जाने सार्थक पहल एकजुट होकर किया जाना प्रस्तावित किया जाएगा।बैठक में पंच संयोजक द्वय प्रेमसागर तिवारी एवम लवप्रताप सिंह जूदेव ने सभी पँचायत के निर्वाचित पंच परमेश्वरों से आहत बैठक में उपस्थित होने का आग्रह पन्चो को संगठित होने एवम संघहित में किया है।ज्ञात हो कि खण्ड स्तर पर पहली बार पंच संघ का गठन होने को लेकर पन्चो में खासा उत्साह जोश बना हुआ है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *