*लव प्रताप सिंह बने सांसद प्रतिनिधि*
सोनहत:– (कोरिया)। विकासखंड स्तर पर कोरबा सांसद माननीय ज्योत्सना चरण दास महंत ने शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनहत के विभिन्न प्रयोजनों एवं कार्यों हेतु सोनहत निवासी लव प्रताप सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।जारी आदेश के तहत कांग्रेस पार्टी ने अपनी आस्था जताते हुए आगामी विभिन्न शासकीय नवीन महाविद्यालय के कार्यों को संपन्न कराने अपना प्रतिनिधि बनाते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होते ही लव प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को निभाने कोई कसर नहीं करने के साथ ही सोनहत के नवीन महाविद्यालय को छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु सर्व सुविधा देने की बात कही है।आगे सांसद प्रतिनिधि लव प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा विकासखंड खासकर ग्रामीण अंचल से जुड़े होने के साथ आदिवासी बाहुल्य है जहां उच्च कक्षाओं के अध्ययन हेतु छात्र छात्राओं की अपार संभावनाओं को समेटे हुए है ऐसे में उन्हें सुविधा देकर क्षेत्र को गौरवान्वित करने हर संभव प्रयास मेरे स्तर से किया जाना लक्षित है।
सांसद प्रतिनिधि आदेश
