*रावण दहन दिवस के दिन मिनी स्टेडियम सोनहत में आयोजित जगराता में देर रात मचा जमकर बवाल,मामले पर विभिन्न धाराओं F I R दर्ज*
सोनहत/कोरिया:—17/10/2024 सोनहत मुख्यालय में विगत 12 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित रावण दहन के बाद जगराता के कार्यक्रम में देर रात जमकर बवाल मचा .हालत रही कि आयोजन में आये दर्शक ग्रामीण भी स्थिति देख आयोजन से भागते नजर आते रहे।आयोजन में देर रात खुले तौर अभद्रता की गंगा भी जमकर बही,आयोजन में नुकसानी भी साउंड सिस्टम से लेकर अन्य सामानों का भी होता नजर आया,उक्त मामले से पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत थाना सोनहत
में दर्ज कराया गया है,मिली जानकारी के अनुसार मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज कर विवेचना जारी है।संलग्न F.I.R Copy