*दिव्यमहा आरती के साथ चढ़ा छप्पन भोग,कचहरी पारा मातारानी के दरबार मे*
बैकुंठपर/कोरिया 11 अक्टूबर 2024 भक्तिमय धार्मिक अनुष्ठान आयोजन के तहत 11 अक्टूबर अष्टमी के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न देवीपूजन पंडालों में दिनभर यज्ञ हवन ,पूजन का दौर जारी रहा।नगर के कचहरी पारा माता रानी के
पूजन पंडाल में सबेरे से यज्ञ हवन ,पूजन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।मातारानी के भक्तों द्वारा अष्टमी के पावन अवसर पर मातारानी को छप्पन भोग का चढ़ावा एवम दिव्यमहा मंगलआरती कर श्रद्धालु भक्त मातारानी की भक्ति में भावविभोर नजर आए।