*प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया की खास पहल ,माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से मिलकर ESIC का हॉस्पिटल सरगुजा संभाग में खोलने किया मांग*
कोरिया /बैकुंठपुर—-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह ,संरक्षक चंद्रकांत पारगिर ,महासचिव योगेश चंद्रा एवम अमित पांडेय सहित अन्य प्रेस काउंसिल पदाधिकारियों ने औपचारिक भेंट कर कमर्चारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का हॉस्पिटल सरगुजा संभाग में खोलने की मांग किया… उक्त सन्दर्भित विषय पर माननीय प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जी से सकारात्मक आश्वासन भी मिला है।प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया द्वारा किये अभिनव पहल का पूरे नगरवासियों ने स्वागत करते हुए आभार जताया है।
प्रेस काउंसिल ऑफ़ कोरिया द्वारा सौंपा मांगपत्र