*बाजार में मंदी का दौर,लगता है झुरझार रहेगी दीवाली*

0
Spread the love

सोनहत( funny न्यूज)।26 oct 24        खण्ड स्तर पर दीपावली के लगभग करीब आते ही पूरे बाजार में मंदी का दौर कायम होता नजर आने लगा है। हालत है कि विभिन्न स्त्रोत से विभिन्न तरह के दीवाली बख़्सिस से लेकर अन्य विभागीय स्तर से परम्परा अनुरूप मिलने वाले लिफाफे, गिफ्ट  पाने सम्बंधित रोज बरोज खासी मशक्कत करने , रातदिन 1 कर दिए हैं परंतु मिली जानकारी के अनुसार पोजिशन टाईट होने हाथ तँग होने से आशातीत सफलता मिल पाना दूर की कौड़ी साबित हो चला है।अलबत्ता कुछ आश में चुप हैं, तो कुछ अपना आपा खो अनर्गल प्रलाप से स्वानताय सुखाय ले रहे,।हलांकि अभी सोम,मंगल,बुध की आश  जोर आजमाईश के लिए अंडर वेटिंग में है।

*दीपावली की मिठाई only for see not for eat*

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *