*विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह जी को ओड़गी का विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बनाये जाने पर लगा बधाइयों का तांता –हर्ष ,उत्साह जश्न का माहौल*

0
Spread the love
पदभार ग्रहण करते विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय

सोनहत /कोरिया /ओड़गी 28।10।24 क्विक अपडेट।                                  श्री राजीव कुमार सिंह को ओडगी
के पुनः विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनने पर उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित उनके निजी दूरभाष पर शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।अधिकांश फोन नम्बर काफी समय से इन वेटिंग शो कर रहे है। उनके ओड़गी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बनाये जाने की खबर लगते हर कोई बधाई शुभकामना देने आतुर हो गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *