*खण्ड स्तर पर चोरी की वारदातों में इजाफा,आज दिन दहाड़े चोरी की तीन घटना*
सोनहत 1 अक्टूबर 2024– खण्ड स्तर पर आए दिन चोरी होने की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आने लगा है।हालत है कि आसपास ग्रामों के घरों में अब दिन दहाड़े चोरी की धटना होने लगी है ।आज दिन में करीब डेढ़ दो बजे के आसपास यानी दिन दहाड़े ग्राम पोड़ी में 02 चोरी की घटना एवम ग्राम कछार में 01 की घटना होने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है । चोरी की घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार 01 घटना पोंडी पंडो पारा में दिन में लगभग 2 बजे के आसपास घर का ताला तोड़ कर प्रेमवती पंडो मितानीन का घर सुना पाकर 10 हजार नगद पेटी तोड़ कर साड़ी,4,5 नग निकल कर ले गए साथ 02 घटना निवासी पोड़ी के ही
सुरेंद्र कवर चेरवापारा (पोड़ी) निवासी के घर से 1 कट्टी चावल 7 हजार नगद घर का ताला तोड़ कर चोर दिन दहाड़े ले उड़े हैं ,दिन में सम्बन्धित परिवार बकरी चराने गया था,। घटना की जानकारी पेमवती मितानिन ने थाना सोनहत में दिया जाना बताया जा रहा है। इसी दिन दहाड़े 03 घटना ग्राम कछार में दिन के लगभग साढ़े 11 बजे प्रेमलाल राजवाड़े के यहाँ अपने दुकान से नहाने जाने के दौरान किराना समान,चावल,कपड़ा,कुर्सी आदि चोरी होने की घटना को बेखौफ चोरों ने अंजाम देकर पूरे आसपास ग्राम स्तर पर आमजनों को दहशतजदा कर दिया है। भोले भाले ग्रामीणों के अपने काम आदि में घर से चले जाने के दौरान चोरी की घटना से ग्रामवासी चिंता में पड़ गए