*फेडरेशन के पदाधिकारियों की सोनहत सामुदायिक भवन में अहम बैठक–27 सितम्बर को सब एक जुट हो उठाएं आवाज*
सोनहत/कोरिया 25 सितम्बर जिला से आये संगठन प्रमुख्य के पदाधिकारियों द्वारा 25 सितम्बर को सामुदायिक भवन में अहम बैठक आहुत किया गया। बैठक में आगामी 27 सितम्बर को होने वाले 1 दिवसिय हड़ताल में सब साथियों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने आवाहन किया गया।लंबित मांगो के लेने सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी लामबंद हो फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने संकल्प लिया।