*जनपद सभा कक्ष में बृद्धजनो का भव्य सम्मान किया सोनहत जनपद सी ई ओ मनोज कुमार जगत ने*
जनपद सभा कक्ष में हुआ सियनों का सम्मान
सोनहत 1 अक्टूबर :— मुख्यालय जनपद सभा कक्ष में अंतर्राष्टीय वृद्धजन नागरिक समान समारोह का आयोजन जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत मनोज कुमार जगत के मार्गदर्शन में अयोजित किया गया । आयोजन में ग्राम स्तर से आमंत्रित किये बृद्धजनो को सम्मान के साथ उन्हें माल्यार्पण करते हुए उनको शाल श्रीफल भेंट आये हुए अतिथियों द्वारा किया गया। बृद्धजनो को उनके जीवन के अनेक संस्मरणो को उन्ही से सुनते हुए ,समाज मे उनके स्थान ,अनुभव को आत्मसात करने संदेश दिया गया । आयोजन में आमंत्रित बृद्धजनो को मिष्ठान प्रसाद वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया गया। पूरे आयोजन में जनपद सी ईओ के साथ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह उपाध्य्क्ष श्री गुलाब चौधरी श्री कृष्णा राजवाड़े जी ग्राम पंचायत के सचिव स्थानीय गणमान्य सियान,स्थानीय ग्रामीण,वार्ड के पंच युवा,मीडियाकर्मी भारी संख्या में उपस्थित रहे।