*शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन*
पालकेवरा(ओड़गी):–11/7/2023
विकासखण्ड ओड़गी के पालकेवरा संकुल में विगत दिवस शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पूरे उत्साही माहौल में शालेय शिक्षक,ग्राम पालक ,स्थानीय गणमान्य नागरिकों,ग्राम सरपंच द्वारा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच द्वारा माता सरस्वती का पूजन कर नव प्रवेश छात्र छात्राओं को पुस्तक,गणवेश प्रदान कर मिष्ठान खिलाकर कराया गया।
आयोजन में सभी उपस्थित ग्राम पलकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने एवम प्रशासन स्तर से मिल रही सुविधा का लाभ लेने मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित ग्रामजनों से अपील किया।पूरे आयोजन में संकुल प्रभारी के साथ सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,संकुल शिक्षक,ग्राम पालक,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।