*खण्ड स्तर पर हल्की मध्यम बारिश ,किसानी कार्य तेज*
सोनहत। खण्डस्तर पर विगत दो दिनों से हल्की मध्यम बारिश रहरहकर होने से किसानी कार्य जोर पकड़ लिया है। आसपास ग्राम किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में हल्की मध्यम बारिश रुक रुककर होने से खासतौर पर बाड़ी बोवाई से लेकर अगेती रोपाई कार्य को गति मिलने लगा है।हालांकि भरपूर बारिश अभी नही होने से किसानों का चँवर,डाड में जल्द होने वाली धान की बोआई लघु सीमांत किसान नही कर सके है।फिलहाल आगे कृषि अनुकूल बारिश होने की उम्मीद में क्षेत्रीय किसान अपने अपने किसानी कार्य करने रातदिन जूट हुए है।