*हल्की धूप दिनभर,उमस गर्मी से बेचैनी*
सोनहत। 13 जुलाई 24
मुख्यालय सहित आसपास ग्रामों में 13 जुलाई को सबेरे से हल्की धूप पूरे दिनभर बने रहने से उमस गर्मी से आमजन खासे हलकान नजर आए।हालांकि बादलों के आवाजाही रह रहकर बने रहने बातिश पानी होने के भी आसार बनते बिगड़ते रहे।मौसम में उमस गर्मी बने रहने के असर से ग्राम स्तर पर हल्के वायरल बीमारी का असर भी दिखने लगा है,