*जिला संयोजक बने “आदरणीय शंकर सुमन मिश्रा जी,लगा बधाइयों का तांता,मोबाइल ट्रैफिक जाम**
कोरिया बैकुंठपर—12/11/2024 छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक आदरणीय कमल वर्मा ने फेडरेशन अधिसूचना जारी करते हुए पेंशनर्स फोरम के कार्यों को सुचारू रूप से सन्चालन हेतु श्री शंकर सुमन मिश्रा जी को जिला कोरिया के संयोजक नियुक्त किया है। श्री मिश्रा जी के जिला संयोजक बनने से पूरे संघ सहित जिले स्तर पर उनके इष्टमित्रों एवम संघ पदाधिकारी में व्यापक हर्ष है साथ ही उनके संयोजक बनने पर बीते देर शाम से ही उन्हें बधाई एवम शुभकामना देने का तांता लगा हुआ है। हालत रही देर शाम उनके मोबाइल का ट्रैफिक जाम होने से अधिकांश सहयोगी,मित्र,चाहने वाले तमाम साथियोँ को उन्हें शुभकानाएं देने काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।