*भाजपा महामंत्री के पी सिंह ने आर ई इस एसडीओ सोनहत पर लगाये गभीर आरोप-कोरिया कलेक्टर से जांच करने किया मांग*
*माननीय कलेक्टर महोदया जिला कोरिया छत्तीसगढ़* भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है सोनहत विकासखंड अंतर्गत तहसील राज्सव विभाग को छोड़कर यहां 12:00 बजे के पहले कोई भी मुख्यालय में या कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं ना ही किसी अधिकारी का मुख्यालय में निवास है जनता परेशान रहती है एसडीओ आर ई एस एक माह से गायब है विश्वासत सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनका कहना है ₹100000 इन सब को देखकर आया हूं माननीय कलेक्टर महोदय सत्यता जानना चाहती हैं तो ग्राम पंचायतो की100 से उपर फाईल सत्यापन के लिए जमा है एसडीओ आर ई एस की मांग है 10% दोगे तो करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा माननीय कलेक्टर महोदया से निवेदन है प्रत्यक्ष जांच कर ले और मुझको जांच में शामिल करें मैं प्रमाण दूंगा धन्यवाद *केपी सिंह महामंत्री भारतीय जनता पार्टी सोनहत**
(भाजपा महामंत्री केपी सिंह का वाट्सप पर जारी किया आरोप)