*मुख्यालय वैष्णवी गारमेंट में आगजनी के विरोध में व्यापारी लामबंद,मुख्यालय सभी प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बन्द,सड़को पर उतरे व्यापारी*
सोनहत/कोरिया 7 सितम्बर मुख्यालय हृदय स्थल स्थित दूर्गा मंदिर काम्प्लेक्स स्थित वैष्णवी गारमेंट में बीते दिवस के रात्रि हुए आगजनी घटना को लेकर
आज 7 सितम्बर को मुख्यालय सभी व्यापारी लामबंद हो अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सड़क पर उतर कर घटना के खुलासे किए जाने जमकर हल्ला बोला।ज्ञात हो कि मुख्यालय में अत्यंत दुखद घटना त्योहारी सीजन में कपड़े के दुकान में आगजनी किये जाने से कई लाखों का नुकसान सम्बन्धित प्रतिष्ठान सञ्चालक का हुआ है,जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करा दिया गया है,फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना की साफ तस्वीर सामने नही आ सकी है।घटित घटना को लेकर मुख्यालय व्यापारी दहशतजदा हो गए।