*प्रतिष्ठान में आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने मजार चौक में किया चक्काजाम*,
सोनहत/कोरिया 7 सितम्बर (करेंट अपडेट) मुख्यालय — मुख्यालय मुख्य मार्ग स्थित वैष्णवी गारमेंट में
आगजनी की घटना से क्षुब्ध व्यापारी 7 सितम्बर के सड़क पर कर जमकर हल्ला बोलने के बाद लच्चर स्थानीय तंत्र के विरोध के मजार चौक में कुछ देर के लिये चक्काजाम कर दिया,हलांकि डीएसपी कोरिया ने मामले पर लगातार चल रही कारवाही को अवगत करते हुए व्यापारियों को समझाइश देकर मामला शांत कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर सोनहत T I को हटाने की बात को लेकर भी व्यापारी अपने आपे से बाहर नजर आ रहें है,व्यापारियों द्वारा स्थानीय विधायक से लेकर अन्य जिम्मेदारों को अपना संदेश देकर घटित मामले पर उचित ठोस पहल किये जाने अपनी मांगें जारी रखा है।