*लगातार बारिश, जनजीवन प्रभावित, घर से निकलना दुर्भर*

0
Spread the love

सोनहत/कोरिया 17 सितम्बर                   खण्ड स्तर पर विगत 3,4 दिनों से हो रही जोरदार लगातर बारिश से आमजन जीवन को खासा प्रभावित कर दिया है।बारिश पानी से आमजन अपने रोजाना के

कामकाज भी निपटाने में दिक्कत मह्सुश करने लगे है।बारिश पानी से खेत खलिहान नदी,तालाब आदि सभी जगह में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।खासकर ग्राम स्तरों पर कच्चे मकान में आसपास के पानी से हो रहे सीपेज से सीलन भरे हो गए है।लगातार रातदिन बारिश से कामकाज ठप्प होने से रोजी मजदूरी के कामगार काम पर नही जाने से चिंतित नजर आने लगे है।फिलहाल बारिश लगातार जारी है ऐसे में हर कोई बारिश कब थमेगी इसे लेकर आपस मे गुणा गणित लगाने हल्के व्यस्त नजर आने लगे है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *