सोनहत।6 अगस्त24 —खण्ड स्तर पर विभागीय दिशा निर्देश के तारतम्य में 6 अगस्त को विभिन्न संकुल केंद्रों में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया आयोजन के अनुक्रम में
सोनहत कन्या हाई स्कूल में प्रातः 11 बजे कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।
विज्ञापन POWER LIGHT led bulb
इस अवसर पर सेजेस SMDC अध्य्क्ष श्री के पी सिंह ,सेजेस प्राचार्य आर के मिश्रा,संकुल प्राचार्य व कार्यक्रम अध्यक्ष सुश्री मेनका टोप्पो,चिकित्सक अरविंद यादव,व स्नेह भगत,CAC रमेश गुप्ता एवम शिक्षक,पालक उपस्थित रहे।आयोजन में शिक्षकों द्वारा 12 विन्दुओं पर पालको से बारी बारी से चर्चा करते शासन स्तर से मिलने वाले विभिन्न योजना लाभ यथा मध्यान्ह भोजन,निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना,लेपटाप योजना,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना,छात्रवास योजना,छात्रवृति योजना के अलावा अन्य लाभकरी योजना को पालको को अवगत कराया गया साथ डिजिटल एप के तहत जादुई पिटारा,दीक्षा, ई पाठशाला,उमंग पोर्टल,my gov,स्वयं,NCRT, CBSC,RTE MY पोर्टल,आदि से रूबरू कराया गया।तद्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पी सिंह द्वारा उपस्थित पालको को सम्बोधित कर नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को अवगत कराया।आयोजन में उपस्थित चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य का शिक्षा पर प्रभाव पर पालको से चर्चा किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन CAC रमेश गुप्ता द्वारा प्रभावशाली रोचक अंदाज में किया गया।कार्यक्रम समापन पर संकुल परिवार शिक्षकों द्वारा आयोजन में उपस्थित पालको ,जनप्रतिनिधि,smdc अध्यक्ष का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।