*गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर ps,ms पालकेवरा में विभिन्न आयोजन*

0
Spread the love

ओड़गी( पालकेवरा) 22/7 24

विकासखण्ड के प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला पालकेवरा में 22 जुलाई गुरुपूर्णिमा के अवसर पर छात्र गुरु परम्परा से जुड़े विभिन्न आयोजन छात्रों द्वारा किये गए।

आयोजन में सर्वप्रथम स्कूली छात्र छात्राओं गुरुजनों सहित माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,पूजन हवन कर सभी छात्रों द्वारा गुरुजनों को तिलक चन्दन लगा गुरु नमन कर आशिर्वाद लिया ,

साथ ही गुरू पूर्णिमा पर्व मनाए जाने के सम्बंध गुरुजनों ने विस्तार से बताने के बाद छात्र छात्रओं को प्रसाद का वितरण किया गया।आयोजन में ग्राम सरपंच हिरोबाई, एस एम सी अध्यक्ष ,सदस्य प्राथमिक शाला प्रभारी विजय गुरुजी,माध्यमिकसंस्था के प्रधान पाठक भूषण सर,ललन सर,शिव विद्यासर ,अन्य सहयोगी कर्मचारी ,स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *