*दस्ताने शहर —–स्कूलों के भृत्य बी ई ओ कार्यालय में संलग्न ,सम्बन्धित स्कूल के शिक्षक ,छात्र लगा रहें झाड़ू पोछा*

0

दस्ताने स्कूल

Spread the love

सोनहत–(कोरिया)4 अक्टूबर(दस्ताने शहर😢😢😢)

विकास खण्ड सोनहत अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला पोंडी में कार्यरत भृत्य लगभग दो वर्षों से बीईओ कार्यालय में संलग्न होकर पदीय दायित्यों को तिलांजलि दे कर अन्य कार्य मे मशगूल हो पूरे तालिमी जमात को सवालिया बना दिया है,हालत है कि यही आलम तकरीबन अन्य दूरस्थ वनांचल स्कूल मा शा रामगढ़,हा से अकलासरई,मा शा  सलगवां में  मुसलशल बादस्तूर जारी होने से मौजूदा स्कूलों के भृत्तीय कार्य को मजबूरन छात्र छात्राओं को निभाना उनकी नियति बन गई है।

दस्ताने स्कूल

माध्यमिक शाला पोंडी के भृत्यजी,पूर्व ओहदे नसीन रहे आला अफसर के रहमोकरम से स्कूल के झाड़ू, पोछा, अन्य कार्य से दूर रखने की गरज से अपने आपको बीईओ कार्यालय में संलग्न करवा कर अर्जिनवीसी के काम को बखूबी अंजाम देने मशगूल  हैं। वहीं दूसरी ओर,, लाजिम है प्रतिदिन स्कूलों में साफ सफाई तालिमी बच्चे या फिर आलिमदान (शिक्षक) से कर या  करवाया जा रहा होगा,,, विद्यालय में, एक भृत्य के पदस्थ होने के बावजूद विद्यालय प्रांगण में शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ प्रधान पाठक साफ सफाई करते नजर आने की तस्वीर भी बाअदब पेशे नजर है।
संलग्नीकरण आखिर क्यों— स्कूलों में छात्र छात्राओं को साफ ,स्वच्छ,सुंदर वातावरण हेतु नियुक्त भृत्यों को आखिर किस वजह से बी ई ओ कार्यालय में संलग्न किया गया है,यह भी अन्वेषण का विषय बन गया है,क्या कदावर भृत्य जी अपने आप को पद के अनुरूप कार्य करने में संकोच महशुस करते है ?

संलग्नीकरण हटाने की मांग– पदीय दायित्यों से मरहूम हो बी ई ओ आफिस में संलग्न स्कुलो के भृत्यों को तत्काल उनके मूल शाला में भारमुक्त करने की मांग सम्बन्धित ग्राम पलको ने मौजूदा हुक्मरान बी ई ओ सोनहत से किया ताकि स्कूल में छात्र छात्राएं  झाड़ू ,पोछा सफाई कार्य करने से मुक्त हो सके।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *