*शिक्षक ज्ञान का भंडार हैं ज्ञान का आदान प्रदान हमेशा करें- कलेक्टर कोरिया*

0
Spread the love

शिक्षक ज्ञान का भंडार हैं ज्ञान का आदान प्रदान हमेशा करें- कलेक्टर कोरिया

महलपारा/कोरिया
स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय महलपारा में जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा का आयोजन कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 22 जुलाई सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया जाना था, इसी तारतम्यता में सेजेस महलपारा में जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच पर आसीन होने के पूर्व कक्षा पहली से तस्कीन और कक्षा दूसरी से एकाक्षर गौतम ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्य अभय कुमार शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर अतिथियों से आशीर्वाद लिया। प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने गुरु वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया, कक्षा ग्यारहवीं की उन्नति जयसवाल ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रस्तुत किया, माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और गुरु वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक कलावती यादव, आदित्य नारायण मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा, वर्तमान पदस्थ शिक्षक वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह, शेर मोहम्मद, कनिष्ठ शिक्षक अपर्णा गौतम को माननीय कलेक्टर कोरिया और जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मोमेंटो और उपहार प्रदान किया गया साथ ही सेजेस महलपारा के समस्त शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बच्चों को गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु दीपक के समान है जो स्वयं जल कर बच्चों के जीवन को प्रकाशित करते हैं। वहीं कलेक्टर विनय लंगेह ने बच्चों से कहा की यदि आपके गुरु आपको डांटे तो उसका बुरा नहीं माने वो डांट आप सभी के लिए सीख है जो भविष्य में आपके बहुत काम आएगी और ज्ञान बांटने से बढ़ता है इसलिए हमेशा ज्ञान का आदान प्रदान करें। कार्यक्रम में कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, डीएमसी संजय सिंह, एमआईएस विनय मोहन भट्ट, पार्षद ममता गोयन, एसएमडीसी के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक, विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवम स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *