*तालाब बांध गायब होने के तर्ज पर सोनहत उरांवपारा का सीसी रोड गायब*
सोनहत 21 जुलाई ,मुख्यालय ग्राम पंचायत के आदिवासी बी पी एल परिवार बाहुल्य उरांव पारा में सी सी सड़क हेतु बाकायदा लेआउट 1,2 ट्रिप रेत आदि गिरने के बाद कथित सी सी सड़क नही बन सका है ,सड़क निर्माण की प्रथमकिश्त राशि भी आहरित होने के बाद सी सी सड़क निर्माण आरम्भ नही होना ,सन्चालित विभागीय अकर्मण्यता को प्रर्दशित कर रहा है।
1 सवाल जनपद कार्यालय से
अजीब सोच का विषय है , हर माह आखिर जनपद में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक होती है, तो क्या ये केवल खानापूर्ति है, या इनके कुछ आशय भी ??