*गुरुपूर्णिमा के अवसर पर mendra कला PS/MS में मनाया गया ,गुरु शिष्य का पारम्परिक पर्व*
सोनहत 22 जुलाई :— जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में 22 जुलाई को विकासखण्ड के ग्राम मेण्ड्रा कला के शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक,एस एम सी अध्यक्ष सदस्यों सहित गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया गया,आयोजन में पहुंचे बी आर सी महोदय ने छात्र जीवन मे गुरु के महत्व को बताते हुए ,गुरु परम्परा के निर्वहन में छात्रों को सतत आगे रहने का संदेश दिया।
आयोजन में माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने पश्चात स्तुति वंदन के बाद छात्र छात्राओं ने तिलक चन्दन लगा गुरु नमन कर उनका आशीर्वाद लिया,आयोजन में विभिन्न अन्य शालेय गतिविधीयों को सम्पन्न कर प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन में बी आर सी aron baxla ,ms प्रधान पाठक एल पी साहु, ps प्रधान पाठक रमेश गुप्ता,शिक्षक साथी,ग्रामजन,शालेय छात्र छात्रएं उपस्थित रहे।