*जिला प्रशासन के तल्ख निर्देश के बाद SDO RES के द्वारा कैलाशपुर नाली तोड़ने की कार्यवाही जारी*
सोनहत current update in ग्राम पंचायत कैलाशपुर नाली निर्माण
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में बीते दिनों घटिया नाली निर्माण सहित तट बन्धान ,स्टेप डैम की जांच जिला प्रशासन द्वारा करते हुए घटिया निर्माण को तोड़ने जारी आदेश के अनुक्रम में 23 जुलाई को sdo res सहित विभागीय अमले द्वारा नाली तोड़ने की कार्यवाही जारी है ।