*रिमझिम बारिश जारी, बरस रही सावन की बदरिया:-किसानों के चेहरे खिले,*

0
Spread the love

सोनहत 23 जुलाई:– मुख्यालय सहित आसपास ग्रामों सहित वनांचल ग्रामों में 23 जुलाई को सबेरे से छाए बादल दिन में 10 बजे के बाद से रिमझिम रिमझिम बरसने लगे है,आलम है लगभग 3 बजे के बाद से लगभग सभी ग्रामों में सावन मास की रिमझिम बारिश रहरहकर जारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए है।रुक रुक रिमझिम बारिश को किसान भी खेतों में पहुंचकर उसका प्रबन्धन करने पूरे दिन खेतों में जुटे रहे।सावन के बारिश होने से किसानी कार्य को गति मिलना ,रुके रोपाई आदि का आरम्भ होने का रास्ता अब साफ हो गया है।

आगे मौसमी रुझान से बारिश जारी रहना किसानों ने अपने पारम्परिक अनुभव के आधार पर बताया है

शाम 6 बजे बारिश में भीगे मुख्य मार्ग सोनहत बस स्टैंड का नजारा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *