*हालाते शहर ::: मुख्यालय से नदारत दूर शहर में डेरा जमाए ,मस्ती मार अंदाज में हो रही ड्यूटी:मामला सोनहत मुख्यालय का*
सोनहत 22 जुलाई विकास खण्ड मुख्यालय में विभिन्न विभाग के जिम्मेदार,अधिकारी ,कर्मचारी दूर शहर से आवाजाही कर लेटलतीफ अंदाज में विभागीय कार्य सन्चालित किया जाना लम्बे अर्से से प्रथा स्वरूप निर्बाध गति से जारी है।हालत है कि दूर शहर से सेवा देने में इन्हें भी काफी दिक्कत होती रहती है ,साथ ही सम्बन्धित विभाग में काम कराने आने जनता जनार्दन को “साहब अभी नही पहुंचे है का शगुफ़ा सुनना पड़ता है”
प्रशासन स्तर से भले अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय रह कार्य निष्पादन करने समय समय जुमले जारी होते है ,पर अब ये तो ठहरे साहब इनको कौन बोलेगा,
मुख्यालय हाउसिंग बोर्ड में भी बाकायदा इनके कमरे एलाट है ,पर दिल है मानता नही की तर्ज पर दूर शहर से आवाजाही का स्टेटस मेन्टेन् करने मस्त है।
सादर निवेदन ,आग्रह ,विनती ,करबद्ध प्रार्थना जिला प्रशासन से:-
ये जिम्मेदार अधिकारी ,कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर विभागीय कार्य सम्पादन करने कब आदेशित करेंगें ??