*सोनहत वन विभाग में लंबे समय से वन प्रबन्धन समिति का नही हुआ चुनाव, कागजो में समिति बन चल रहा काम*
सोनहत 21 जुलाई :—मुख्यालय स्थित वन विभाग द्वारा विगत लम्बे समय से वन समिति का चुनाव अथवा मनोनयन आमजन के जानकारी में रखकर नही किया जा सका है।हालत है वह प्रबन्धन समिति स्तर के सभी कार्य आखिर किसे मूर्ति बनाकर बाकायदा सन्चालित किया जा रहा ये तो स्वयं विभाग ही जान सकता है।
विभागीय स्तर पर वन प्रबन्धन समिति द्वारा किये जा रहे कार्य ,आहरण ,वितरण आदि सब गोपनीय वन प्रबन्धन समिति अध्यक्ष के नाम से सन्चालित है ????