*जांच में खानापूर्ति ,मामला कैलाशपुर में जांच हुए,नाली, स्टॉप तट बन्धन,रिटर्निंग वाल का*
सोनहत:- 21/7/24विकास खंड के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में 17 जुलाई को जिला प्रशासन टीम द्वारा किये गए जांच में मिली निर्माण कार्य मे अनियमितता में मात्र 1 कार्य नाली निर्माण में नोटिस एवम जांच कर शेष कार्यों में हुए अनियमितता को दबाने पुरजोर प्रयास जारी कर फिलहाल मामले को लिंगरआन कर दिए जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है।
शेष वृतांत क्रमशः — शनै शनैः