*ग्राम पंचायत पुसला द्वारा सड़क, चौक, से आवारा पशुधन हटाने चली मुहिम
सोनहत 18 जुलाई 24
खण्ड स्तर पर मुख्य मार्ग ,सड़क ,चौक चौराहे से विचरण कर रहे आवारा पशुधन को सुरक्षित मैदान में विस्थापित करने जारी मुहिम के तारतम्य में 18 जुलाई को शाम लगभग 7 बजे से ग्राम पंचायत पुसला के पदाधिकारी,ग्राम नागरिक ,स्थानीय ग्रामीण सहित मुख्य सड़क के अलावा ,पुसला चौक, चौराहे में आवारा घूम रहे पशुधन को खाली मैदान में विस्थपित करने के अलावा सम्बन्धित पशुधन मालिको को आवारा घूमने ,रोकने आवश्यक समझाईश दिया गया।पूरे घण्टों जारी मुहिम में ग्राम पंचायत पदाधिकारी,सरपंच,सचिव,स्थानीय सहयोगी ग्रामजन साथ मे रहे।