*सोनहत ब्लाक इकाई सचिव संघ की की बैठक– सर्वसम्मति से रामलाल राजवाड़े सचिव संघ के अध्यक्ष, सीमा त्रिपाठी उपाध्यक्ष, प्रवीण पांडेय संघ के सचिव, श्यामलाल सूर्यवँशी कोषाध्यक्ष चुने गए*
सोनहत 13 दिसम्बर:—सोनहत ब्लाक इकाई सचिव संघ की बैठक आज 13 दिसम्बर को आनंदपुर नर्सरी में आहुत किया गया।आहुत बैठक में सर्वसम्मति से ध्वनिमत से सोनहत सचिव संघ ब्लाक इकाई हेतु अध्यक्ष पद के लिये सचिव रामलाल राजवाड़े जी उपाध्यक्ष हेतु सीमा त्रिपाठी जी सचिव पद हेतु प्रवीण पांडेय जी ,एवम कोषाध्यक्ष हेतु श्यामलाल सूर्यवँशी जी को संघ के पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु चुना गया।बैठक में खण्डस्तर के सभी पंचायत के सचिव उपस्थित हो संघ के गठन कार्य सम्पन्न किया।