सुखतरा स्कूल में पेयजल सुविधा बहाल करने वाहन रवाना
सोनहत। विकासखण्ड के सुदूर बनांचल ग्राम सुखतरा के प्राथमिक शाला में लंबे समय से पेयजल की दिक्कत को लेकर विभिन्न माध्यम से समस्या संज्ञान आने पर 20 जुलाई को हेण्डपम्प बनाने के साजो सामान एवम तकनीशियनों से लैस वाहन सोनहत से रवाना होते दिखी।तकनीशियनों ने जानकारी में बताया कि हर हाल सम्बन्धित स्कूल में पेयजल सुविधा तत्काल बहाल करने विभागीय स्तर से निर्देश दिए जाने के परिपालन में वाहन सुखतरा जा रही है।