*कचहरीपारा बैकुंठपुर में दुर्गा महाअष्टमी में भव्य दीप प्रज्ज्वलन कर हवन पूजन*
बैकुंठपुर (कचहरीपारा) 22/10– दुर्गा महाअष्टमी के पावन अवसर पर बैकुंठपुर के कचहरी पारा में 22 अक्टूबर को मातारानी के सजे पूजन पंडाल में देवी भक्तों द्वारा सबेरे से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन जारी रहा।आयोजन के अनुक्रम में पूजन ,हवन ,यज्ञ, के साथ सभी माता श्रद्धलुओं द्वारा धार्मिक आयोजन पूरे दिन भर जारी रहा।
दीप आरती का खास आयोजन
माता रानी के सजे दरबार मे सभी मात शक्तियों द्वारा भव्य दीप जलाकर माता की आराधना ,दीप प्रज्वलन कर जारी रहा।देवी आराधना पूजन हवन ,में महिला वर्ग अपार सहयोग से पूरा पंडाल माता भक्तिमय बना रहा।