*आज दुर्गा अष्टमी दुर्गा पूजन स्थलों में हवन ,पूजन,एवम भंडारा प्रसाद का भव्य आयोजन*
सोनहत 22 अक्टूबर — विकासखण्ड मुखयालय के विभिन्न सार्वजनिक पूजा पण्डलों में 22 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सबेरे देवी श्रद्धालुओं की भीड़ हवन पूजन,से लेकर देवीआराधना में जुटने लगी है।मुख्यालय फारेस्ट कालोनी,मजार चौक सार्वजनिक पूजा पंडाल एवम देवराहा मन्दिर में अष्टमी के अवसर पर देवी भक्तो की खासी भीड़ सपरिवार आयोजित यज्ञ हवन ,पूजन आरती एवम अन्य देवी अनुष्ठान में शामिल होने लगे है।
कन्याभोज का आयोजन
मुख्यालय देवी पूजन स्थलों में अष्टमी पर्व पर कन्या भोज का भव्य आयोजन किया जा रहा।खासकर सबेरे 11 बजे से विभिन्न देवी श्रद्धालुओं द्वारा पंडाल स्थल में 9,11,21,की संख्या में कन्या भोज करने हेतु भोग प्रसाद तैयार करने जुट गए हैं।कन्या भोज के साथ ही आयोजित अष्टमी भंडारा को सफल बनाने आयोजक मण्डल सबेरे से जुट गए हैं।