*विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी*पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फार्म
विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी
पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन पत्र
पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फार्म
नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा जमा
कोरिया, 21 अक्टूबर 2023/ आज से जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत द्वितीय चरण के नामांकन भरने का कार्य शुरू हो गया है।
बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है। वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की नामांकन पत्र डालने की तिथि भी जारी कर दी गई है। कोरिया जिले में द्वतीय चरण में चुनाव होंगे। आज नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तीन प्रत्याषी भारतीय जनता पार्टी के श्री भईयालाल राजवाड़े, आम आदमी पार्टी से श्री आकाष जायसवाल के अलावा श्री सोमेष साय विष्वकर्मा ने नामांकन फार्म लिए हैं। निर्वाचन का संचालन नियम, 1961 के अधीन नामनिर्देशन से संबंधित प्रारूप 1 नियम 3 के तहत निर्वाचन की सूचना पटल में चस्पा भी की गई है।
दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र होगा जमा
बैकुण्ठपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सोमवार 30 अक्टूबर तक (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न) सुबह 11 बजे पूर्वाह्न और 3 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक दो पर रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अंकिता सोम, अनुविभागीय अधिकारी (रा) बैकुण्ठपुर या सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अमृता सिंह, तहसीलदार बैकुण्ठपुर को अधिसूचित किया गया है। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान एवं समय पर प्राप्त करना होगा।
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे शुरू की जाएगी।
नाम वापसी 2 नवम्बर
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष क्रमांक 2 पर जमा होगा।
कोरिया जिले में मतदान 17 नवम्बर
कोरिया जिले में मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा। आज जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जाकर आवश्यक जानकारी व सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना भी किया।