मौसम साफ,खिली धूप, दैनिक कामकाज में जुटे आमजन*
सोनहत 7 अक्टूबर
मुख्यालय सहित लगभग सभी ग्रामो में बीते दिवस से मौसम साफ होने से आमजन अपने दैनिक रोजमर्रा कार्य निपटाने में लग गए है।आज 7 अक्टूबर को मुख्यालय सहित आसपास सभी ग्राम में सबेरे से खिली धूप बनी रही।धूप एवम साफ मौसम से ग्रामजन अपने दिनचर्या के कार्य मे पूरी तरह व्यस्त हो गए है।किसान वर्ग भी सबेरे से अपने फसल ,सब्जी आदि की देख रेख में खेतों में पहुंचने लगे है।