*बारिश पानी के बाद मौसमी वायरल बीमारी का असर तेज*
सोनहत -6अक्टूबर
खण्ड स्तर पर बीते दिनों लगातार कई दिनों से बारिश होने से मौसमी बदलाव के असर से हल्के मौसमी वायरल बीमारी अपने पांव पसारने लगा है। मुख्यालय सहित वनांचल ग्राम रामगढ़,चुलादर,नतवाहि,कछाड़ी, परिहत, के अलावा अन्य ग्रामो में इन दिनों मौसमी वायरल बीमारी में खासकर सर्दी,खांसी,हल्के बुखार के चपेट से घर का कोई न कोई सदस्य ग्रसित नजर आने लगा है। मौसमी बीमारी का खासकर छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज वर्ग में अपना असर तेज कर दिया है। बीमारी से बचने स्थनीय स्तर पर ग्रामजन स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच कर लेने से ओ पी डी में खासी भीड़ लगने लगी है।