*गणेश पूजन की तैयारी जोरों पर*
सोनहत:–18 सितम्बर
खंड स्तर पर कल यानी 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर्व मनाने हेतु मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामो में सार्वजनिक स्थल चौक ,चौराहे से लेकर मुहल्ले आदि स्थानों में विघ्नहर्ता गणेश बप्पा के पूजन हेतु पंडाल सजाने की तैयारी को अंतिम रूप देने आयोजक मण्डल भारी व्यस्त हो गया है।खासकर छोटे गणेश भक्त खासकर बच्चों की फौज अपने अपने स्तर से गणेश पूजन के लिए खाना पीना छोड़ पंडाल बनाने से लेकर सजावट आदि में रातदिन एक कर दिए है।
भारी उत्साह से विराज रहें गणेश
मुख्यालय स्तर पर विभिन्न चौक,मोहल्ले से लेकरभेलवांडाँड़,सलगवां,कैलाशपुर,भैंसवारकटगोड़ी,बेलिया,भगवतपुर,छतरंग,रामगढ़, के अलावा आसपास विभिन्न ग्रामों में गणेश भक्त पूरी श्रद्धा से गणेश पूजन ,मूर्ति स्थापना को लेकर मनोयोग से संलग्न हैं।
19 सितम्बर को गणेश मूर्ति स्थापना
स्थानीय नगर पुरोहित पण्डित श्रेष्ठ त्रिपाठी एवम आचार्य पं प्रसिद्ध नारायण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितम्बर तीजा पर्व मनाने के बाद 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी होने से उक्त दिवस को प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश की मंगल मूर्ति स्थापित किया जाना शुभ है।