*तीज पर्व की तैयारी तेज*
सोनहत।( 17 सितम्बर)
खण्डस्तर पर मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामो में पारम्परिक तीज त्योहार मनाने को लेकर कामकाजी महिला वर्ग से लेकर गृहणियां अपने अपने तैयारी में जुट गए हैं। खासकर त्योहार को लेकर पूरा परिवार खरीद फरोख्त करने से लेकर पूजन हवन आदि को लेकर व्यस्त नजर आ रहा है।
प्रतिष्ठानों में रौनक
पर्व को लेकर खासकर पूजन हवन से लेकर परिधान आदि के प्रतिष्ठानों में विगत दिवस शाम से ही सपरिवार खरीददारी करने जुट गए हैं, त्योहार के मद्देनजर खासकर कपड़ा व्यवसाय एवम किराना दुकानों में त्योहारी तेज होने स्थानीय व्यपारियो ने बताया है।
पुरोहितो की व्यस्तता बढ़ी
मुख्यालय स्तर पर विभिन्न परिवारों के कथा ,पूजन हवन,को लेकर अपने अपने पुज्य पुरोहितो को पर्व पर हवन पूजन विधि विधान से किये जाने उनकी खोज खबर करने लगे है।पुरोहित भी अपने अपने यजमानो को समय अनुसार पूजन हवन कथा आदि पर पहुचने का समय देने लगे है।
पर्व को लेकर उत्साह
परम्परिक तीज पर्व को लेकर पर्व से जुड़े बड़े वर्ग में खास उत्साह बन गया, कुछ स्थानों में सामूहिक कथा आदि का आयोजन मन्दिरो आदि में किये जाने को लेकर मन्दिरों में तैयारी आरंभ है।