*ग्राम पंचायत कछार में न्योता भोज के साथ, स्कूली बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

सोनहत/ कोरिया 20 दिसम्बर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कछार में 20 दिसम्बर 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला तथा पूर्व माध्यमिक शाला कछार में जिला शिक्षा अधिकारी, कोरिया श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता जी तथा श्री अजय पाण्डेय, सचिव ग्राम पंचायत कछार के सौजन्य से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत श्री अरबिन्द सिंह जी और सोनहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री नवरतन पाण्डेय जी तथा उपस्थित अतिथियों के करकमलों से किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि श्री राम प्रताप मरावी जी, श्री ईश्वर राजवाड़े जी, श्री राजाराम राजवाड़े जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शासन की मंशानुरूप बच्चों को पोषण युक्त विविधता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की मंशा से लागू न्यौता भोजन का भी आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए अतिथियों ने बच्चों को लक्ष्य बनाकर परिश्रम करने का संदेश देते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त कुमार राजवाड़े जी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला जी, संकुल प्राचार्य श्री चिंतामणी चौबे जी, पूर्व प्राचार्य श्री लम्बोदर जायसवाल, संस्था के प्रधान पाठक श्री आश्रित कुमार तिर्की, प्राण बहादुर राजवाड़े, बृजराम साहू, श्रीमती आरती पाण्डेय, अनंत कुमार राजवाड़े, प्रधानपाठक मझगवां श्री मुरलीधर पटेल, प्रधान पाठक देवतीडाँड़ श्री मनोज कुमार कोरी तथा संस्था के अन्य कर्मचारीगण, ग्रामीणजन तथा अन्य संस्थाओं के शिक्षकगण उपस्थित रहे।