*कटगोड़ी में चौक स्थित दुकान में लगी आग,सारा सामान जलकर खाक*
सोनहत / कटगोड़ी/कोरिया 11 सितम्बत:–विकासखण्ड मुख्यालय के ग्राम कटगोड़ी के मुख्य चौक स्थित प्रतिष्ठित व्यापारी गणेश गुप्ता के किराना दुकान में लगी भीषण आग सारा समान जलकर खाक आग लगने का कारण शॉर्टकर्किट बताया जा रहा है।
लगभग सुबह 5 बजे की घटना है।
मौक़े पर फायर ब्रिगेड पर की टीम मौजूद आग बुझाने का प्रयास करते तक सारा दुकान जलकर ख़ाक हो गया है।