*चोरी ब्रेकिंग:–सोनहत के व्यस्ततम मजार चौक स्थित मोबाईल दुकान में बीते रात चोर ले उड़े समान*
सोनहत/ कोरिया:–20 सितम्बर सोनहत मुख्यालय के अति व्यस्त मजार चौक थाना से महज लगभग 100 मीटर दूर स्थित गोलू मोबाईल शॉप में बीते दरमियानी रात चोरी की घटना की पुनरावृत्ति होने की जानकारी मिली है।मिली जानकारी के अनुसार मजार चौक सोनहत में गोलू मोबाईल शॉप से बीते रात दुकान के ऊपर का शीट तोड़कर बाकायदा पहले बिजली कनेक्शन काट दुकान में रखे कि नए मंहगे मोबाईल लगभग 15 -20 सेट के अलावा दुकान में रखा iphon एवम नगदी लगभग ढाई हजार के आसपास के साथ अन्य सामान चोर ले उड़े हैं जिसकी जानकारी सञ्चालक द्वारा दी गई है।घटित घटना की जानकारी फिलहाल थाना सोनहत में सञ्चालक द्वारा दिया गया ,ज्ञात हो कि हाल ही मुख्यालय में एक दुकान में आगजनी की घटना हुई है ,अब चोरी की घटना होने से पूरे मुख्यालय व्यापारी दहशत में आ गए हैं ।